India News (इंडिया न्यूज), Army reinstatement: बिहार के दानापुर स्थित टिटोरियल आर्मी की बहाली प्रक्रिया में भारी भीड़ जमा होने से स्थिति अनियंत्रित हो गई। बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बहाली के लिए पहुंचे थे, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण आर्मी अधिकारियों ने कुछ समय बाद बहाली प्रक्रिया को रोकने का फैसला लिया। इससे अभ्यर्थियों को निराश होकर वापस अपने घर लौटना पड़ा।
जानें डिटेल में
बता दें, दानापुर रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। हालांकि, ट्रेन के परिचालन पर भी नियंत्रण रखा गया था। कुछ ट्रेनों को सामान्य रूप से दो मिनट के लिए रुकने की बजाय पांच मिनट तक रोका गया, ताकि अभ्यर्थी आसानी से चढ़ सकें। कैंडिडेट का कहना था कि दानापुर स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था।
पुलिस आई हरकत में
कई लोग इस स्थिति से काफी परेशान थे और उनका आरोप था कि उन्हें पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की करके भगाया गया। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि बहाली प्रक्रिया में पहले से बेहतर व्यवस्था की जाती, तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था। अभ्यर्थियों ने आर्मी अधिकारियों से अपनी समस्याओं का समाधान की उम्मीद जताई है। कुछ अभ्यर्थी स्टेशन तक पहुंचने के लिए ट्रकों का सहारा लेकर चढ़ गए।
NCRTC का बड़ा फैसला, 1.5 लाख तक का इनाम जीतने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे ?