India News(इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर रविवार को पटना में अभ्यर्थियों का विशाल प्रदर्शन हुआ। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद गांधी मैदान से शुरू हुआ और मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ गया। जिला प्रशासन ने शनिवार को प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए चेतावनी जारी की थी, लेकिन इसके बावजूद रविवार को गांधी मैदान में हजारों अभ्यर्थी इकट्ठा हो गए। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने गांधी मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन शुरू किया। शाम होते-होते प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से जेपी गोलंबर की ओर बढ़ने लगे। प्रशासन ने भीड़ को रोकने के लिए जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया। प्रदर्शनकारियों के मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने से टकराव की स्थिति बन गई है।
भोजपुर में सड़क हादसे में सारण के ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम
लाठीचार्ज की आशंका और हंगामा जारी
प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज की आशंका जताई जा रही है। वहीं, प्रशांत किशोर ने प्रदर्शनकारियों के साथ मार्च जारी रखा है और अपनी मांगों को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है। डाकबंगला चौराहे तक प्रदर्शनकारियों के पहुंचने पर पूरे शहर में जाम लगने की आशंका बनी हुई है प्रशासन इसे रोकने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने और आयोग पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने का दबाव बना रहे हैं। उनका आरोप है कि परीक्षा में व्यापक अनियमितताएं हुई हैं, जिसके चलते यह प्रदर्शन किया जा रहा है। पटना में यह प्रदर्शन लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनाए हुए है प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति गहराने की संभावना बनी हुई है।
India News (इंडिया न्यूज), Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में 700…
Nicolas Aujula Predictions For 2025: 38 साल के लंदन निवासी हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस औजुला की भविष्यवाणियों…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Students Protest: 'बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज़), lucknow murder hotel: साल के पहले दिन लखनऊ में 5 हत्याओं…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Teacher News: खैरा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय, शोभाखान…
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबू को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था,…