India News (इंडिया न्यूज),Rabri Devi : बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी पर पहले तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और अब खुद पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हम कीचड़ में नहीं जाना चाहते हैं। पटना में आरजेडी के माई-बहन महासम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि सभी एकजुट होकर 2025 में हमारी सरकार बनाएं और हम जो भी वादे और घोषणाएं कर रहे हैं, उन्हें पूरा करेंगे।
आपको बता दें कि शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में विपक्ष की महिला एमएलसी पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा- जब उनके पति जेल गए तो उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया गया। इन लोगों ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया है। दरअसल मामला आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर के सवाल से शुरू हुआ। जब वे प्रश्नकाल के दौरान महिलाओं के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रही थीं, तो नीतीश कुमार अचानक भड़क गए। वे अपनी सीट से खड़े हुए और लालू परिवार पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने गुस्से में कहा कि हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। उन्हें (विपक्ष को) कुछ पता ही नहीं है। इन लोगों ने आज तक महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। तेजस्वी यादव ने राबड़ी पर नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब मुझे तरस आता है। मुख्यमंत्री की भाषा तो है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वे बिहार संभालने लायक नहीं हैं।