India News (इंडिया न्यूज), Patna Ragging Case: पाटन के धारपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। इसमें एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र अनिल मेथानिया की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। बता दें, 18 वर्षीय अनिल, जो सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा तहसील के जेसडा गांव के निवासी थे, की मौत ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही, इस मामले के सामने आने के बाद माहौल में काफी तनावबना हुआ है।
PM Modi और Meloni का देखने का अंदाज हुआ वायरल, G20 की सबसे चर्चित फोटो पर बन रहे ताबड़तोड़ मीम
मामले की शुरुआत तब हुई जब रैगिंग की शिकायत बालीसाना थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 15 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इसके बाद, सुबह से शाम तक पुलिस ने सभी छात्रों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। ऐसे में, बयान के आधार पर पुलिस ने सभी 15 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बालीसाना थाने ले जाया गया, जहां उनसे आगे की पूछताछ जारी है। इस बीच, अनिल मेथानिया की संदिग्ध मौत ने इस मामले को और भी जटिल बना दिया है। पुलिस की टीम लगातार हर संभव कड़ियों को जोड़कर मामला सुलझाने में लगी है।
बता दें, परिजनों ने आरोप लगाया है कि रैगिंग के कारण अनिल पर मानसिक और शारीरिक दबाव बढ़ा, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। परिजनों ने अपनी गवाही में कहा कि अनिल लंबे समय से रैगिंग का शिकार हो रहा था, लेकिन उसने डर के कारण यह बात किसी से साझा नहीं की। दूसरी तरफ, पाटन धारपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस भी रैगिंग और मौत के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाई कोर्ट ने बम धमकियों से निपटने के लिए…
India News UP (इंडिया न्यूज़),Vikrant Massey Met CM Yogi: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी…
हर घर के गमले में लगे इस फूल की सुबह-सुबह पिएं चाय, कुछ ही दिनों…
Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र भाजपा के विनोद तावड़े के खिलाफ नोट के बदले…
India News (इंडिया न्यूज), Jackal Attack: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सोमवार रात एक…
India News (इंडिया न्यूज) UP Politics : यूपी में होने जा रहें चुनाव में एनडीए…