India News Bihar(इंडिया न्यूज), Rajya Sabha Election Result 2024: बिहार से खाली हुई दो राज्यसभा सीटों के लिए बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मंगलवार को दोनों के निर्वाचन की घोषणा की गई और उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान दोनों नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उनके निर्वाचन के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Saurabh Bhardwaj: सौरभ भारद्वाज ने LG सक्सेना पर कसा तंज, बोले- दिल्ली में हर संकट के पीछे…

निर्विरोध जीत के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा?

निर्वाचन के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा “अपने बिहार जैसे पिछड़े राज्य में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अलावा दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और सामान्य जाति के गरीबों के लिए देश की ऊंची अदालतों में जज बनने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से बंद किए गए दरवाजे खोलने जैसे गंभीर मुद्दों को पूरी ताकत से उठाऊंगा।” दरअसल, लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के कारण उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट हार गए थे।

पहली बार बने राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। ये दोनों सीटें भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं।

Bihar News : पार्षद के सामने ही ठेकेदार ने कमर तक पानी में ढलवा दिया नाला, वायरल हो रहा वीडियो