India News (इंडिया न्यूज़), (Bihar Politics:Ramchandra Prasad Yadav Joins BJP) बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र यादव ने शुक्रवार (30 जून)  को भाजपा का दामन थाम लिया है। शिक्षा मंत्री के बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव (Dr. Ramchandra Prasad Yadav)दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड इतिहास के प्रोफेसर है। को बीजेपी जॉइन कर लिया। उन्होने बापू सभागार में बीजेपी की सदस्यता ली।

कोई जरूरी नहीं कि राजनीति में विचार मिले-रामचंद्र प्रसाद

रामचंद्र प्रसाद ने अपने भाई को लेकर कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि राजनीति में विचार मिले। वह आरजेडी में है, लेकिन मेरा विचार बीजेपी से मिलता है। प्रधानमंत्री के किए गए कामों से हम प्रभावित हैं।

पीएम मोदी को लेकर कही यह बात

उन्होने कहा राजद के लोग सामाजिक न्याय की बात नहीं करते हैं आरक्षण पर उन्होंने झूठ बोला है नरेंद्र मोदी ने जो आरक्षण पर किया है वह कोई सोच भी नहीं सकता। उन्होंने संवैधानिक दर्जा दिया है प्रोफेसरों को उन्होंने आरक्षण दिया है।।मोदी ने आरक्षण खत्म होने की प्रक्रिया को खत्म किया है

पार्टी का आदेश होगा तो अपना भाई के खिलाफ लडूंगा

इस दौरान उन्होंने कहा मैं बहुत समय से राष्ट्रवादी आदमी रहा हूं और शुरू से ही कम्युनिस्टों से मैंने लड़ाई लड़ी है। जेएनयू दिल्ली यूनिवर्सिटी से कम्युनिस्ट को भगाया। रामचंद्र ने कहा कि अगर भाई के बयान के खिलाफ हमें राजनीति करनी पड़ी तो उसमें भी पीछे नहीं हटेंगे। उनके बयानों का सीधा-सीधा जवाब देंगे क्योंकि मुझे मालूम है कि वह जो बयान देते हैं वह कितना सही होता है। लालू यादव सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो तुलसीदास से बड़ा सामाजिक पुरोधा कोई नहीं था। सामाजिक न्याय के जन्मदाता तुलसीदास ही थे। जो नहीं जानते हैं उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए। उस समय तुलसीदास ने सभी धर्मों को एकजुट करके रखा था।

यह भी पढ़ें-

Bihar: “..कर्नाटक में मिली जीत को कांग्रेस 2024 के की जीत के तौर पर न देखे,” प्रशांत किशोर की कांग्रेस को नसीहत