India News Bihar (इंडिया न्यूज़) मुंगेर जिला के धरहरा थाना इलाके में दो दिनों में लगातार दो दुष्कर्म के मामले सामने आये हैं। आपको बता दें, मंगलवार की देर रात करीब 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, तो वहीं बुधवार की शाम को 16 वर्षीय की एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। तो वहीं, इन दोनों मामलों में पुलिस ने तक एक भी आरोपी को अब गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

क्या है पूरा मामला

मुंगेर जिला के धरहरा थाना इलाके में दो दिनों में लगातार दो दुष्कर्म के मामले सामने आये हैं। तो वहीं, दोनों मामले में पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है। तो ऐसे ही एक घटना सामने आई है, जहां बुधवार की देर शाम एक 16 वर्षीय नाबालिग शौच करने गयी थी और गांव के ही 26 साल के युवक विकास कुमार तांती ने उस 16 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार किया। तो वहीं, पीड़ित बच्ची के परिवार वालो के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन पर कहा गया कि उनकी बेटी देर शाम साढ़े सात बजे घर के बाहर शौच करने के लिए गई थी, और जब वह शौच करने के बाद घर लौटी तो उनकी बेटी एकदम बदहवास थी।

वहीं, पूछताछ के बीच उसने बताया कि गांव के ही एक युवक विकास कुमार तांती ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी ने उस नाबालिग के हाथ पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म के इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, नाबालिग की सारी बाते सुनकर उनके परिजनों ने धरहरा थाना में आज आवेदन देकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस अब भी है नाकाम

तो वहीं, जिले के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि देर रात बुधवार को धरहरा थाना पुलिस को यह सूचना मिली की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। जिसके फौरन बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एफएसएल की टीम को वहां बुलाया गया। तो वहीं, आपको बता दें पुलिस ने दोनों मामले में अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं कर पायी है। तो जिसके बाद साक्ष्य संकलन किया गया। एसपी ने कहा है कि इस मामले के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, और बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Bihar News: बिहार में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी