India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के बेतिया जिले में दिहाड़ी मजदूर के अपहरण और जबरन जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री के भाई पर कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के फॉर्च्यूनर वाहन को जेसीबी से खींचकर जब्त कर लिया है और अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में बेतिया के पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने मामले में विशेष टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ विवेक दीप कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल गुलाबबाग से उस फॉर्च्यूनर कार को जब्त किया, जिसका इस्तेमाल मजदूर के अपहरण में किया गया था। एसडीपीओ विवेक दीप ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल की है, जहां दिहाड़ी मजदूर को अपहरण कर लिया गया। CCTV फुटेज में देखा गया कि एक शख्स पिस्टल की नोंक पर मजदूर को कार में जबरन बैठा कर ले जाता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फुटेज को प्रेस कांफ्रेंस में पेश कर मंत्री के भाई पर आरोप लगाए थे और पिस्टल के दम पर जमीन लिखवाने का दावा किया था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से अग्रिम कार्रवाई की अनुमति ली जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज),Shahdol: जिले में चोरी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही…
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान के पंजाब में शादी के जुलूस के दौरान 5 करोड़ से…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: ओड़िसा से तस्करी कर यूपी 1 क्विंटल गांजा ले जा रहे…
India Bangladesh Border Fencing: बांग्लादेश ने भारत पर पांच जगहों पर दोनों देशों की सीमा…
India News (इंडिया न्यूज), afzal ansari on cm yogi: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम…
सेना प्रमुख ने कहा, आईबी सेक्टर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं हाल के महीनों…