India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Ration Card: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 16 लाख से भी अधिक राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। मुख्य सचिव एन श्रवण कुमार ने 11 सितंबर को इस मामले में जानकारी दी। यह फैसला राज्य में हो रहे बड़े स्तर पर राशन कार्ड के दुरुपयोग के चलते लिया गया है, जहां कई जगहों पर मृतकों के नाम पर भी राशन उठाया जा रहा था।
Read More: Rural Work Development: अधिकारियों को सड़क निरिक्षण का आदेश जारी, ठेकेदारों को मिला अलार्म
जानें पूरी खबर
राशन कार्ड के दुरुपयोग की कई शिकायतें सामने आईं, जिसमें 5-5 किलो के राशन को अवैध तरीके से उठाया जा रहा था। इस गंभीर मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए और हजारों राशन कार्डों को रद्द कर दिया। बता दें कि मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि ई-केवाईसी (eKYC) के तहत जांच की जा रही है, जिससे यह साफ हो सका कि मृत लोगों के नाम पर राशन वितरित किया जा रहा था। इस बड़े घोटाले को रोकने के लिए सरकार ने राशन कार्डों की गहन समीक्षा शुरू की और उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
X पर भी मिली जानकारी
इसके साथ ही बता दें कि, विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है, जिनकी लापरवाही या मिलीभगत से यह अवैध कार्य हो रहा था। IPRD बिहार ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार, राज्य में कुल 1 करोड़ 97 लाख राशन कार्ड उपलब्ध थे, जिनमें से 16 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। सरकार इस मामले में आगे और सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिससे गरीबों के हक का राशन सही तरीके से पहुंचे।
Read More: Patna News: प्रेम रोग के मारे युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान लगा दी नदी में छलांग, जानिए मामला