India News (इंडिया न्यूज़), RJD Foundation Day: आरजेडी के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव बुधवार (5 जुलाई) को पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते दिखाई दिए। स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि आज आरजेडी के 27 साल हो गए देश में भाईचारे को तोड़ा जा रहा नफरत फैलाई जा रही नरेंद्र मोदी देश को तोड़ रहे है।

बीजेपी संविधान को खत्म कर रही है- लालू यादव

इसी कड़ी में लालू यादव ने आगे कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान दिया था उसको बीजेपी खत्म कर रही है। हर क्षेत्र में और हर चुनाव में आरजेडी ने कीर्तिमान स्थापित किया, रघुवंश प्रसाद की कमी महसूस हो रही है उन्होंने कहा कि पार्टी (आरजेडी) अपने स्थापना काल से लेकर अब तक मजबूती से देश की एकता, धर्मनिरपेक्षता के लिए खड़ी है। विधायकों की खरीद बिक्री कर नरेंद्र मोदी सरकार बनाते हैं।

जिला कार्यकर्ता भी कार्यकर्म में मौजूद

पार्टी के स्थापना दिवस पर लालू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई है, गरीब तबाह हो गया लालू यादव ने बिहार और देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि झुकना नहीं है। इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे जिलों से भी कार्यकर्ता पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- Vegetables Price Hike: टमाटर के बाद अब अदरक और हरी मिर्च के दाम ने भी आया उछाल, जानें- क्या हैं नए रेट