India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Hajipur News : बिहार के हाजीपुर में हर साल सोन मेला का आयोजन होता है। बुधवार को आधी-अधूरी तैयारियों के बाद मेले का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के लिए राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री दिलीप जायसवाल भी थे। इस दौरान विपक्षी पार्टी आरजेडी के विधायक रामानुज कुमार यादव भी वहां पहुंचे और डीएम की शिकायत की और उन्हें खरी-खोटी सुनाई।
रामानुज कुमार यादव ने डीएम से कहा कि सरकार से वेतन लेते हैं तो अपना काम करें। आपकी वजह से सरकार की बदनामी होगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। धुर विरोधी दल के विधायक की शिकायत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजनीतिक सौहार्द की मिसाल पेश की।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंच से कहा कि आप विरोधी हैं लेकिन आपने हमें आईना दिखा दिया। आपकी शिकायत में सच्चाई है। हम मामले में कार्रवाई करेंगे। विपक्षी विधायक जब डीएम को डांट रहे थे तो उनके समर्थक ताली बजा रहे थे।
बता दें, विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का बुधवार को उद्घाटन हुआ. मेले के उद्घाटन के लिए बिहार सरकार की एक बड़ी टीम बुधवार की देर शाम सोनपुर पहुंची। उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री भी पहुंचे। उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हुआ तो स्थानीय आरजेडी विधायक ने मंच पर ही मेले की तैयारियों को लेकर शिकायत करनी शुरू कर दी।
हालांकि, जब आरजेडी विधायक ने शिकायतों की संख्या गिनानी शुरू की तो उन्हें कई बार रोकने की कोशिश की गई। लेकिन विधायक लगातार मंच पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्रियों से शिकायत करते नजर आए। इस दौरान मंत्री ने मंच से ही विपक्षी पार्टी के विधायक की शिकायतों का संज्ञान लिया।
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…