India News (इंडिया न्यूज), Bihar Government: बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा 10 दिसंबर को जारी किए गए पत्र को लेकर राजद और बीजेपी के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है। राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रदेश सरकार पर शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों को समाज में नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है और उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही है। गगन ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र को भी आपत्तिजनक बताया, जिसमें शिक्षकों को अतिरिक्त कामों को लेकर निशाना साधा गया था।
राजद प्रवक्ता का कहना था कि सरकार को यह नहीं समझ में आता कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा कैसे मिल सके, क्योंकि सरकार के प्रयास केवल शिक्षकों को तंग करने में लगे हैं। उनका यह भी आरोप था कि समय-समय पर सरकार की तरफ से शिक्षकों के खिलाफ अपमानजनक पत्र जारी किए जाते रहे हैं।
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने राजद के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्र सरकार से बिहार को मिल रही मदद को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र से बिहार को जो आर्थिक मदद मिल रही है, वह राज्य के विकास को तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष का विरोध इसलिए है क्योंकि वह बिहार को समृद्ध होते हुए देख नहीं पा रहे हैं और उनकी मंशा राज्य को पिछड़ेपन में धकेलने की है।
दूसरी ओर, पटना में धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों ने सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील की है। संघ का कहना है कि अतिथि शिक्षकों को उम्रदराज होने के बावजूद सेवा से हटाना गलत है, और उन्हें सक्षमता परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाए।
India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur News: राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर स्थित नगर निगम…
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: रोजाना की गालियों और धमकियों से परेशान होकर तो…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने वाले प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज…