बिहार

Road Accident: पिंडदान करने जा रहा था परिवार! भीषण हादसे में पिंडदानी की मौत

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Road Accident: औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में पिंडदान करने जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकरा गई, जिससे मौके पर ही पिंडदानी ज्ञानेंद्र प्रताप की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब परिवार औरंगाबाद में पिंडदान करने के लिए निकला था। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी।

Chandauli News: स्टंट दिखाना पड़ गया महंगा! 5 युवक गए जेल, जानें पूरा मामला

जानें पूरा मामला

हादसा गाजीपुर के पास NH-19 पर हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने परिवार की कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि ज्ञानेंद्र प्रताप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दूसरी तरफ, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वे इस अचानक हुए हादसे को समझ नहीं पा रहे हैं।

कार्रवाई जारी…

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया और घायलों की मदद की। यह हादसा परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, जो एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए निकला था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें इस भीषण हादसे का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह ट्रक की तेज गति और चालक की लापरवाही हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।

MCD News: कांग्रेस का एमसीडी चुनाव से किनारा, जानें क्यों नहीं दे रही AAP या BJP का साथ

Anjali Singh

Recent Posts