India News Bihar(इंडिया न्यूज) Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है। वैशाली के सांसद और एमएलसी दिनेश के बेटे छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हादसा जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।
Raipur Political News: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान! ब्रजमोहन अग्रवाल बोले- सीट बीजेपी की थी और..
दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा
दरअसल, सोमवार की शाम सात बजे वैशाली सांसद वीणा देवी के बड़े बेटे और एमएलसी दिनेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल से पारू थाना क्षेत्र के अपने गांव दाउदपुर से घर लौट रहे थे। रास्ते में जैतपुर थाना क्षेत्र के दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद छोटू सिंह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना जैतपुर थाने को दी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
सूचना मिलते ही जैतपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में छोटू सिंह को सरैया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।