India News(इंडिया न्यूज़),Rohini acharya: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू परिवार के बीच तीखी राजनीतिक जंग देखने को मिल रही है। मंगलवार को जब नीतीश कुमार ने विधानसभा में राबड़ी देवी पर हमला बोला तो उनकी तरफ से मोर्चा संभालने के लिए राबड़ी-लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में उतर आईं। रोहिणी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आप चुप रहें, आप उन लोगों की गोद में जा बैठे हैं जिन्होंने कहा था कि आपके डीएनए में खोट है।
‘चाकू खरीदा और खूब प्रैक्टिस…’, मुस्कान ने रेता गला तो साहिल ने किया सिर के टुकड़े-टुकड़े, कत्ल से पहले और बाद की फुल प्लानिंग जान दहल जाएंगे
रोहिणी ने इस ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर बोला हमला
रोहिणी ने नीतीश कुमार पर हमला करने के लिए शुद्ध भोजपुरी अंदाज अपनाया। उन्होंने एक्स पर सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा, ‘अरे तू चुप्प रहअ न .. जादा मुंह मत फाड़$अ .. तोहरा त$अ बोले के मुंह नय हो.. तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को .. आऊर तू त$अ सही हस्बेंडो न बन पईलअ , तू त$अ जेकर – तेकर नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल$अ .. तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल ह$अ , तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता..’
सदन में फूटा सीएम नीतीश कुमार का गुस्सा
आपको बता दें कि अभी बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सत्र में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच सीधा टकराव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज भी दोनों नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हुई।
आज विपक्ष के एमएलसी विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए आरक्षण मुद्दे वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे और 65 फीसदी आरक्षण को शामिल करने की मांग कर हंगामा कर रहे थे सत्ता पक्ष की ओर से 9वीं अनुसूची में आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इसका नेतृत्व कर रही थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
सीएम नीतीश ने राबड़ी पर साधा निशाना
राबड़ी देवी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगों को कहा कि यही पहन कर चल। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था। ये तो ऐसे ही हैं।’
गुस्से में नीतीश ने कहा, इन सबका क्या मतलब है? हम आपसे पूछ रहे हैं, आपने ये क्यों पहना है। ये सब बेकार की बातें हैं।
एक्ट्रेस रान्या राव ने गोल्ड स्मगलिंग पर कबूले अपने सारे गुनाह? किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न