India News Bihar(इंडिया न्यूज),Rohtas News: रोहतास में रविवार को नहाने के दौरान सात बच्चे डूब गए. पांच बच्चों की मौत हो गई है. पांचों बच्चों के शव पानी से निकाल लिए गए हैं। दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। गोताखोर उनकी तलाश में लगे हुए हैं। रोहतास के थाना प्रभारी ने इस मामले में जानकारी दी। यह घटना रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव में हुई। बताया जा रहा है कि बच्चे सोन नदी में नहाने गए थे। सभी बच्चे एक ही परिवार के थे, जिसमें कृष्णा गोंड नाम के व्यक्ति के चार बच्चे और एक लड़की उसकी बहन की थी।
घटना उस समय हुई जब ये सातों बच्चे नहाने के लिए सोन नदी में गए थे। नहाते समय अचानक सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पांच बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चे अभी भी लापता हैं।
UP by-election: उपचुनाव में डिंपल यादव ने किया जीत का दावा, बोली- मुद्दों के आधार पर परिवर्तन…
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए
तुंबा गांव निवासी प्रत्यक्षदर्शी गोलू कुमार ने बताया कि नहाते समय बच्चे एक दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वे खुद डूबने लगे। गोलू ने बताया, ‘हम सोन नदी में नहाने गए थे, तभी एक बच्चा डूबने लगा। उसे बचाने के लिए हम सभी पानी में कूदे, लेकिन हम खुद भी डूबने लगे। किसी तरह हम बच गए, लेकिन पांच बच्चों को नहीं बचाया जा सका।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। रोहतास के एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पांच बच्चों के शव बरामद किए। दो बच्चों की तलाश में गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। सभी बच्चों की उम्र 8-12 साल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।