India News (इंडिया न्यूज), Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम नगर थाने में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसमें दरोगा श्वेता कुमारी ने पूछताछ के दौरान एक महिला को थप्पड़ों से पीटा। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार को सासाराम नगर थाना के पास हुई, जहां एक पुराने विवाद में पूछताछ के लिए महिला को बुलाया गया था। ऐसे में, बताया जा रहा है कि महिला के घर में घुसकर पिटाई की गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
बढ़ गई नेतन्याहू की ताकत, ट्रंप ने इजरायल को लेकर किया बड़ा ऐलान, कांप गए दुनिया भर के मुस्लिम देश
घटना का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि, इस घटना की पूरी वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित महिला बार-बार गिड़गिड़ाती रही कि यदि उसे दोषी माना जा रहा है तो उसे थाने ले जाया जाए, लेकिन मैडम दारोगा ने उसकी एक न सुनी और थप्पड़ों से उसका चेहरा लाल कर दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले उसके पति का एक व्यक्ति के साथ गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें बाद में फायरिंग की घटना हुई। महिला का आरोप है कि इस मामले में उसके पति को फंसाया गया और उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई।
SDPO ने मांगी पूरी रिपोर्ट
इसके बाद दरोगा श्वेता कुमारी द्वारा पूछताछ के दौरान महिला की पिटाई की गई। इसके अलावा, इस मामले पर SDPO ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी घटना की कठोर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि घटना में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोगों में पुलिस के व्यवहार को लेकर नाराजगी है।
राजस्थान वासियों सावधान! कड़ाके की सर्दी का इंतजार होगा खत्म? जानें आज के मौसम का हाल