India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा को उसके कोचिंग सेंटर से लौटते समय अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने न केवल छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसे दो दिन तक बंधक बना कर प्रताड़ित भी किया।

Read More: Patna High Court: 2013 में प्रधानमंत्री की सभा में बम ब्लास्ट करने वालों को सुनाई गई सजा, HC ने दिया उम्रकैद

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, छात्रा रोजाना की तरह कोचिंग से लौट रही थी, जब कुछ बदमाशों ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया। हथियारों के बल पर उसे बाइक पर बैठाया और अगवा कर लिया। आरोपियों ने उसे दो दिन तक एक अज्ञात स्थान पर बंधक बना कर रखा और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। बता दें कि दो दिन के बाद, पीड़िता को गोडारी में छोड़ दिया गया। घर पहुंचने पर छात्रा ने अपने माता-पिता को सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद, पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस घटना के बाद इलाके में भय और सनसनी फैल गई है।

कार्रवाई जारी…

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों के नाम बिट्टू कुमार, प्रकाश कुमार और अनिल कुमार बताए गए हैं। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। ऐसे में, पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और मामले की गहन जांच की जाएगी। इस मामले ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Read More: Rajasthan Toll Tax Free: टोल टैक्स को लेकर परिवहन मंत्रालय का बड़ा फैसला, इतने KM बाद वसूला जाएगा Tax