INDIA NEWS (DELHI): दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में 3 युवकों ने जमकर किया बवाल। घटना के समय पहले यात्रियों के झगडे के बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उस युवक ने एयरहोस्टेस से भी बदसलूकी की। मामला को बढ़ते देख कैप्टन ने भी दखल दी तो उन लोगो ने कैप्टन के साथ भी मारपीट की गई। इन तीन युवको का नाम क्रमश: रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार है। ये तीनो लोग झगडे के समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे।
रोहित कुमार और नितिन कुमार जो खुद को नेता और एक एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे थे। इन दोनों को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है। जबकि तीसरा अपराधि पिंटू कुमार मौके से फरार हो गया है। पटना एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कमांडेंट ए. के. झा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 जनवरी दिन रविवार की रात फ्लाइट में हंगामा करने वालो को जानकारी जबतक मिली, तब तक वह यात्री मौके से फरार हो गए थे। विमानन कंपनी ने बताया की हम हर यात्री को रोक नहीं सकते थे। जिसके चलते अफरातफरी मच गए और वह यात्री भाग गया। उन दो यात्रियो को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसके बाद से दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बिहार जा रहे यात्रियों को सावधान किया जा रहा कि अगर वो बिहार में शराब पीकर जाते है तो उनको जेल हो सकती है। उस विमान में यात्रा कर रहे तीनों यात्री बिहार के है। उन तीनो ने शराब पीकर बिहार में आने का अपराध किया साथ ही फ्लाइट में एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी की। इन तीनो पर बिहार पुलिस करवाई कर रही है।
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…