इंडिया न्यूज, गोपालगंज ।
Sadhu Yadav’s Difficulties Increased : राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले और गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की इन दिनों मुश्किल बढ़ते जा रही है। वे आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में शनिवार को गोपालंगज कोर्ट में एसीजेएम प्रथम शुकून कुमार मांझी के अदालत में पेश हुए। अदालत में उनकी उपस्थिति दर्ज करने के बाद आगे की सुनवाई के लिए 14 मार्च निर्धारित की है। इसके साथ ही इस मामले में गवाहों के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। वे अपना नामांकन दाखिला करने के दौरान आठ अक्टूबर 2010 को अपने अंगरक्षक व हाउस गार्ड सहित पांच सिपाहियों के साथ निषेधाज्ञा लगे समाहरणालय परिसर में चले गए थे। उक्त परिसर में हाउस गार्ड को लेकर जाना उचित नहीं था। इस मामले में साधु यादव के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अदालत में सुनवाई चल रही थी। इसी आपराधिक मामले में अदालत के आदेश पर शनिवार को साधु यादव एसीजेएम प्रथम के अदालत में उपस्थित हुए। अदालत ने उनकी उपस्थिति को दर्ज करने के बाद इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 14 मार्च निर्धारित की है। इसके साथ ही इस मामले में गवाहों के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि गोपालगंज में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप मेंं बिहार सरकार के एक और अन्य मंत्री जनक राम भी कोर्ट में पेश हुए। जनक राम लगातार दूसरे दिन इस मामले में आदालत में हाजिर हुए।
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…