India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Samastipur Accident: समस्तीपुर के एनएच-28 पर एक भयानक हादसा हुआ जिसमें दो स्कूली छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और उसने तीन स्कूली बच्चियों को कुचल दिया। मृतक बच्चियों की पहचान प्रिया कुमारी और कृतिका कुमारी के रूप में हुई है, जबकि घायल बच्ची का नाम मीणा कुमारी है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More: Chhattisgarh News: फ्री फायर की लत ने छात्र की ली जान, जंगल में शव मिलने से मचा हड़कंप
जानें डिटेल में
घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया और पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मांओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चियां स्कूल जा रही थीं और अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का जायजा लिया और मृत बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
चालक पकड़ा गया
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर से आ रहे ट्रक ने इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More: Moradabad News: 3 लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, महिला ने लगाई न्याय की गुहार