India News (इंडिया न्यूज़), (Report- Shakti) Samastipur: सूबे के मुखिया पुलिस के पब्लिक फ्रेंडली होने की लाख दावे करे लेकिन कभी-कभी पुलिस की ऐसी करतूत सामने आ जाती है, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे को शर्मशार होना पड़ता है।
ताजा मामला समस्तीपुर का है जहां ‘टीम हॉक्स’ में शामिल पुलिस कर्मी द्वारा एक शख्श को चलती बस से उतारकर न सिर्फ उसे बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि सरेआम उसे थूक भी चटवाया गया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जब समस्तीपुर एसपी के पास यह वीडियो पहुंचा तो वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसकर्मियों सौरभ कुमार और वकील राय को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही समस्तीपुर सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर शहर के पटेल गोलंबर के पास नगर थाना में पदस्थापित’ टीम हॉक्स’ बाइक से गुजर रहा था तो बगल से जा रहे एक बस की खिड़की से किसी ने थूक फेंका जो टीम हॉक्स के शरीर पर पड़ गया। इस पर गुस्से से आगबबूला पुलिस टीम ने बस को आगे से रोक कर भरत कुमार नाम के एक शख्श को उतार लिया और पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर इससे भी मन नही भरा तो उसे थूक कर चटवाया गया। जबकि पीड़ित शख्स जो मुजफ्फरपुर जिले का रहनेवाला है और समस्तीपुर अपने ससुराल से वापस घर जा रहा था।
पीड़ित शख्स ने बताया है कि उसने बस में पुड़िया खाई थी और जगह खाली देखकर बस से थूक फेंका था। जो गलती से पुलिस टीम पर पड़ गया। इसके बाद जब उसे बस से मारते हुए नीचे उतारा गया तो उसने गलती भी मान ली थी फिर भी बेरहमी से पिटाई की और जमीन पर थूक फेंकवा कर पांच बार चटवाया।
गौरतलब है कि एसपी विनय तिवारी ने अपने योगदान के बाद आपराधिक वारदात पर लगाम लगाने के लिए हर थाने में ‘टीम हॉक्स ‘का गठन किया था, एक टीम में दो तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग कर उसे एक बाइक से हर समय गस्ती करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब शिकायत यह मिल रही है कि टीम हॉक्स में शामिल पुलिस कर्मी ही इलाके के शराब माफियाओं और आपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों से साठगांठ में संलिप्त हो गए है। एसपी विनय तिवारी ने भी कहा है कि पूरे जिले के टीम हॉक्स की कार्यशैली की जांच करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023: गहलोत और पायलट को साथ लाने के लिए कांग्रेस अपना सकती है ये फॉर्मूला
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…