India News (इंडिया न्यूज़), (Report- Shakti) Samastipur: सूबे के मुखिया पुलिस के पब्लिक फ्रेंडली होने की लाख दावे करे लेकिन कभी-कभी पुलिस की ऐसी करतूत सामने आ जाती है, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे को शर्मशार होना पड़ता है।
ताजा मामला समस्तीपुर का है जहां ‘टीम हॉक्स’ में शामिल पुलिस कर्मी द्वारा एक शख्श को चलती बस से उतारकर न सिर्फ उसे बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि सरेआम उसे थूक भी चटवाया गया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जब समस्तीपुर एसपी के पास यह वीडियो पहुंचा तो वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसकर्मियों सौरभ कुमार और वकील राय को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही समस्तीपुर सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर शहर के पटेल गोलंबर के पास नगर थाना में पदस्थापित’ टीम हॉक्स’ बाइक से गुजर रहा था तो बगल से जा रहे एक बस की खिड़की से किसी ने थूक फेंका जो टीम हॉक्स के शरीर पर पड़ गया। इस पर गुस्से से आगबबूला पुलिस टीम ने बस को आगे से रोक कर भरत कुमार नाम के एक शख्श को उतार लिया और पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर इससे भी मन नही भरा तो उसे थूक कर चटवाया गया। जबकि पीड़ित शख्स जो मुजफ्फरपुर जिले का रहनेवाला है और समस्तीपुर अपने ससुराल से वापस घर जा रहा था।
पीड़ित शख्स ने बताया है कि उसने बस में पुड़िया खाई थी और जगह खाली देखकर बस से थूक फेंका था। जो गलती से पुलिस टीम पर पड़ गया। इसके बाद जब उसे बस से मारते हुए नीचे उतारा गया तो उसने गलती भी मान ली थी फिर भी बेरहमी से पिटाई की और जमीन पर थूक फेंकवा कर पांच बार चटवाया।
गौरतलब है कि एसपी विनय तिवारी ने अपने योगदान के बाद आपराधिक वारदात पर लगाम लगाने के लिए हर थाने में ‘टीम हॉक्स ‘का गठन किया था, एक टीम में दो तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग कर उसे एक बाइक से हर समय गस्ती करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब शिकायत यह मिल रही है कि टीम हॉक्स में शामिल पुलिस कर्मी ही इलाके के शराब माफियाओं और आपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों से साठगांठ में संलिप्त हो गए है। एसपी विनय तिवारी ने भी कहा है कि पूरे जिले के टीम हॉक्स की कार्यशैली की जांच करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023: गहलोत और पायलट को साथ लाने के लिए कांग्रेस अपना सकती है ये फॉर्मूला
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।