India News Bihar(इंडिया न्यूज), Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौधरी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश के लोकतंत्र का मजाक उड़ाया। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राहुल ने आरक्षण का मजाक उड़ाया है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर हमला बोला।
Muradnagar Accident: रावली रोड पर दर्दनाक हादसा, दादा की मौत, पोता गंभीर रूप से घायल
‘ये तो राहुल गांधी के DNA में है’: सम्राट चौधरी
भाजपा नेता ने आगे कहा कि आरक्षण विरोधी नीति राहुल गांधी के डीएनए में है। पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी ने भी आरक्षण के खिलाफ काम किया था। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राजीव गांधी ने भी मंडल आयोग का विरोध किया था। आज राहुल वही बात कह रहे हैं। कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया। पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, तब तक कोई आरक्षण को छू नहीं सकता।
लालू यादव की लेकर कही ये बात
राहुल के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। लालू ने भी किसी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया। चुनाव के वक्त कहते हैं कि आरक्षण और संविधान खतरे में है। राहुल गांधी भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद आज उसी कांग्रेस की गोद में हैं।