बिहार

Saran News: सारण वालों को CM नीतीश ने कर दिया खुश, कई योजनाओं की दे दी सौगात

India News Bihar(इंडिया न्यूज) Saran News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (12 सितंबर) सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मढ़ौरा परिसर में 300-300 क्षमता वाले दो नवनिर्मित छात्रावास का शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मढ़ौरा के नवनिर्मित छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां का भवन बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। इसका रखरखाव हो और इसकी साफ-सफाई नियमित रूप से होती रहे, यहां रहने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने सारण जिलान्तर्गत 59.93 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 8 मॉडल थाना भवन एवं यातायात थाना भवन सहित 22 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया। इनमें यातायात थाना भवन, सहाजितपुर थाना भवन एवं आउट हाउस, दरिहरा भुआल थाना भवन एवं आउट हाउस, अकिलपुर थाना भवन एवं आउट हाउस, मांझी थाना भवन एवं आउट हाउस, मकेर थाना भवन एवं आउट हाउस, पहलेजा थाना भवन एवं आउट हाउस, गौरा थाना भवन एवं आउट हाउस, नगरा थाना भवन एवं आउट हाउस के अलावा सारण जिलान्तर्गत 13 थाना परिसरों में 20-20 महिला कांस्टेबल बैरक का निर्माण किया जाना है।

इस देश का हुआ Bangladesh वाला हाल, Sheikh Hasina की तरह देश छोड़ कर भाग सकते हैं राष्ट्रपति, भड़की आवाम का बगावात देश पूरी दुनिया हैरान

कर्मशाला एवं टेकलैब भवन का निरीक्षण

सीएम नीतीश ने सात निश्चय योजना-2 के अंतर्गत 306.63 लाख रुपये की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मढ़ौरा में कर्मशाला एवं टेकलैब (उत्कृष्टता केंद्र) के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया तथा उसका निरीक्षण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अमनौर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज अपहर में 22.48 करोड़ रुपये की लागत से कुल 20 योजनाओं का शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत राज अपहर स्थित तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने तालाब के चारों ओर सघन वृक्षारोपण करने तथा पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद

इसके अलावा सीएम ने सारण के अमनौर प्रखंड अंतर्गत रामबली नंदरानी अंतर्राज्यीय परियोजना बालिका विद्यालय अपहर में 8 कमरों और चारदीवारी के निर्माण कार्य से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण किया और शिलान्यास किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

Sitaram Yechury Death: सीताराम येचुरी के निधन पर तेजस्वी यादव ने जताया शोक, कहा- ‘वे गरीबों के लिए…’

Ashish kumar Rai

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

1 hour ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago