India News (इंडिया न्यूज), Gopalganj News: बिहार के गौपालगंज में एक तरफा प्यार के जुनून नें पागल मौलवी ने एक छात्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में छात्रा घायल हो गई। आरोप है कि मौलवी जबरदस्ती छात्रा से आई लव यू बोलने के लिए कह रहा था। वहीं छात्रा की सहेली द्वारा विरोध करने पर उसे भी कुल्हाड़ी से काटने की धमकी दी। छात्रा के हल्ला मचाने पर आस-पास के लोगों ने मौलवी को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई लगाई। वहीं छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव के पास की है। आरोपी मौलवी का नाम साकिब राजा है। बताया जाता है कि मौलवी साकिब राजा घर-घर जाकर छात्रों को ट्यूशन पढ़ाता है। इसी दौरान मौलवी को अपनी एक छात्रा से प्यार हो गया। मौलवी ने छात्रा से कई बार अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया।
कोचिंग जाते समय मौलवी ने किया हमला
गुरुवार की सुबह जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ साइकिल से कोचिंग जा रही थी, तभी बाइक से छात्रा का पीछा कर रहे मौलवी साकिब राजा ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया, फिर उससे प्यार की कसम खाने लगा। छात्रा ने मौलवी को साफ मना कर दिया कि वह उसे पसंद नहीं करती। यह सुनते ही मौलवी ने बाइक से अपने साथ लाया छोटा कुल्हाड़ी निकाला और छात्रा को धमकाने लगा।
लड़की को डराने के लिए दो- तीन बार किया कुल्हाड़ी से हमला
मौलवी साकिब राजा ने कहा कि अगर उसने उससे आई लव यू नहीं कहा, तो वह उसे काट देगा। इतना कहने के बाद मौलवी ने लड़की को कुल्हाड़ी से काटने का नाटक किया और उस पर दो-तीन बार हमला किया, जिसमें गलती से कुल्हाड़ी लड़की के पैर में लग गई। लड़की की सहेलियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जुट गए और मौलवी की जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने मौलवी को किया पुलिस के हवाले
घटना की सूचना मिलने के बाद 122 पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मौलवी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। घटना के संबंध में सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि साकिब राजा एक मौलवी है, जो छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता है। उसने आज एक छात्रा पर हमला किया है। ग्रामीणों ने आरोपी मौलवी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी मौलवी से पूछताछ कर रही है।