India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष निगरानी इकाई (SVU) की टीम ने बेतिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ बड़ी छापेमारी की। इस छापेमारी के तहत बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों में उनके चार अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई बिहार के विशेष निगरानी इकाई के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर की जा रही है।
Road Accident: भयंकर हादसा! बाइकसवार दो दोस्तों की रोड एक्सीडेंट में मौत, बाइक को अनजान ट्रक ने मारी टक्कर
मामले में मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से करोड़ों रुपए की नकद राशि और कई चल एवं अचल संपत्तियां बरामद हुई हैं। हालांकि, छापेमारी और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि छापेमारी के दौरान संदिग्ध संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनसे यह साफ होता है कि शिक्षा विभाग के इस अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भारी संपत्ति अर्जित की थी।
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लिया जा रहा एक्शन
यह कार्रवाई बिहार सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कठोर कदमों का हिस्सा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार की सख्ती जारी रहेगी। बिहार के विभिन्न जिलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लगातार बढ़ती कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों के बीच एक सख्त संदेश भेज रही है।