India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में 1 नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से इलाके में चारो तरफ सनसनी फैल गई है। घटना गांव के वार्ड-11 की है, जहां मृतका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर से बरामद किया गया। मृतका की पहचान 20 साल चांदनी कुमारी के रूप में हुई है, जो रजवाड़ा गांव के आकाश कुमार की पत्नी थी।

दहेज को लेकर विवाद शुरू

आपको बता दें कि घटना की सूचना मृतका के देवर ने खुद फोन कर चांदनी के मायके वालों को दी। जैसे ही खबर मिली, मृतका के पिता विनोद पासवान और परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। मायके वालों के अनुसार, चांदनी की शादी 7  महीने पहले धूमधाम से की गई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया था।

चांदनी की हत्या की गई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष चांदनी को दहेज के रूप में 2  लाख रुपये और 1 बाइक लाने के लिए दबाव डाल रहा था। मांग पूरी न हीं होने पर चांदनी को प्रताड़ित किया जाता था। घर वालो  का आरोप है कि दहेज नहीं मिलने के कारण ही चांदनी की हत्या की गई।घटना के बाद चांदनी के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सुरसंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा।