India News (इंडिया न्यूज), Chapra News: नगरा प्रखंड के अफौर गांव में एक गंभीर हादसा हुआ, जब एक गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण घर में आग लग गई और इस हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्य बुरी तरह झुलस गए। घटना सुबह के समय की है, जब घर में मिठाई बनाई जा रही थी और अचानक गैस सिलेंडर से लीकेज होने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल राहत कार्य किया गया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा में भर्ती कराया गया। यहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. द्वेषचंद्र ने प्राथमिक उपचार किया और गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।
घायलों में विश्वरंजन राय की 36 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, उनकी 10 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी, सुभाष राय की 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी, राजेश राय की पत्नी अमरावती देवी, संतोष राय की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी समेत अन्य शामिल हैं। इन सभी का इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में नागरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे ने गांववासियों को एक बार फिर गैस सिलेंडर से संबंधित सुरक्षा उपायों की अहमियत को समझाया है।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…