India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें, यहां स्कूल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार नशे की हालत में स्कूल पहुंचे, जिससे पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
गया कॉलेज में काउंटिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा! जानें प्रशासन की पक्की तैयारी
जानें पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, जब बच्चे अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, तभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक असामान्य व्यवहार करने लगे। इसके तुरंत बाद बच्चों ने इस स्थिति को देख ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। ऐसे में, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। दीप नगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शिक्षक सुबोध कुमार के नशे में होने की पुष्टि हुई, जबकि प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद नशे में पूरी तरह धुत पाए गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माहौल में बढ़ा तनाव
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शिक्षाविद नशे में इस कदर थे कि उन्हें टांग कर पुलिस वाहन तक पहुंचाना पड़ा। इस घटना से न केवल स्कूल का माहौल खराब हुआ बल्कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा। इसके अलावा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि इस गैर-जिम्मेदाराना और इस तरह के अनुशासनहीन हरकत के लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षक को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
यूपी में लगातार गिर रहा तापमान, सर्दी के साथ कोहरे का अटैक; जानें आगे के मौसम का हाल