India News (इंडिया न्यूज), Bihar Gang rape: देश में लगातार बढ़ते गैंगरेप के मामलों ने देश की बेटियों को अंदर से डरा कर रख दिया है। आज के समय में कोई भी लड़की अकेले बाहर जाना सुरक्षित महसूस नहीं करती। वहीँ चाहे अस्पताल हो या खुद का घर ही क्यों न हो आज के दौर में लड़की कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वहीँ अब बिहार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरसल, बिहार के दरभंगा जिले में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ है। बताया जा रहा है कि, दरभंगा के एक गांव में 16 साल की नाबालिग को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है।
bihar gang rape
बताया जा रहा है कि ये घटना 15 मार्च की है। होली की रात नशे में धुत युवकों ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की है। रात के लगभग 8 बजे जब पीड़िता घर से बाहर शौच के लिए निकली, तब दुर्गेश पासवान नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर धोवियाही गाछी ले गया और बाकी लोगों के साथ मिलकर नाबालिग का गैंग रेप किया। जानकारी के लिए बता दें, धोवियाही गाछी के पास पहले से सुमित पासवान, दिल खुश पासवान, सचित पासवान, अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान, और अंकित पासवान खड़े थे सभी ने पहले से ही नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि, पासवान ने सबसे पहले नाबालिग के साथ बलात्कार किया, फिर बाकी दरिंदों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।
पीड़िता दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकी और बेहोश हो गई। आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। बाद में जब पीड़िता के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह बगीचे में बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे घर ले आए। पीड़िता के पिता राज्य से बाहर काम करते हैं और मां को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस के पास गए तो वीडियो वायरल कर देंगे। इस डर से परिजन पुलिस के पास जाने से डर रहे थे। लेकिन, जब मामले की चर्चा गांव में होने लगी तो परिजनों ने थाने में आवेदन दिया। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता की डीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई गई।