Hindi News / Bihar / Shameful Incident In Darbhanga Bihar The Brutes First Took A Dose Of Drugs Then 10 Monsters Gang Raped A Minor

नशे की हालत में बनाया हवस का शिकार, 10 दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया गंदा काम, खबर जानकर उड़ जाएंगी नींदे

Bihar Gang rape: देश में लगातार बढ़ते गैंगरेप के मामलों ने देश की बेटियों को अंदर से डरा कर रख दिया है। आज के समय में कोई भी लड़की अकेले बाहर जाना सुरक्षित महसूस नहीं करती।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Gang rape: देश में लगातार बढ़ते गैंगरेप के मामलों ने देश की बेटियों को अंदर से डरा कर रख दिया है। आज के समय में कोई भी लड़की अकेले बाहर जाना सुरक्षित महसूस नहीं करती। वहीँ चाहे अस्पताल हो या खुद का घर ही क्यों न हो आज के दौर में लड़की कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वहीँ अब बिहार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरसल, बिहार के दरभंगा जिले में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ है। बताया जा रहा है कि, दरभंगा के एक गांव में 16 साल की नाबालिग को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है।

  • जानिए पूरा मामला
  • 10 लोगों ने किया गैंगरेप

पति को छोड़कर दूसरे शख्स से प्यार करती थी महिला, फिर पूरे गांव के सामने पत्नी की बॉयफ्रेंड से करा दी शादी, बोला- जाओ मैं…

‘वो मुसलमानों के खून से…’, PM मोदी पर ओवैसी के नेता का विवादित बयान, जो कहा सुन भड़क उठेगी BJP!

bihar gang rape

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि ये घटना 15 मार्च की है। होली की रात नशे में धुत युवकों ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की है। रात के लगभग 8 बजे जब पीड़िता घर से बाहर शौच के लिए निकली, तब दुर्गेश पासवान नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर धोवियाही गाछी ले गया और बाकी लोगों के साथ मिलकर नाबालिग का गैंग रेप किया। जानकारी के लिए बता दें, धोवियाही गाछी के पास पहले से सुमित पासवान, दिल खुश पासवान, सचित पासवान, अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान, और अंकित पासवान खड़े थे सभी ने पहले से ही नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि, पासवान ने सबसे पहले नाबालिग के साथ बलात्कार किया, फिर बाकी दरिंदों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।

4 बच्चों की काट डाली गर्दन, फिर खुद इस तरह ली जान, आखिर क्यों राक्षस बना पिता, हालत देख दादा जी की कांप उठी रूह

10 लोगों ने किया गैंगरेप

पीड़िता दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकी और बेहोश हो गई। आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। बाद में जब पीड़िता के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह बगीचे में बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे घर ले आए। पीड़िता के पिता राज्य से बाहर काम करते हैं और मां को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस के पास गए तो वीडियो वायरल कर देंगे। इस डर से परिजन पुलिस के पास जाने से डर रहे थे। लेकिन, जब मामले की चर्चा गांव में होने लगी तो परिजनों ने थाने में आवेदन दिया। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता की डीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई गई।

IPL 2025 का सबसे इंपॉर्टेंट मैच छोड़ ये क्या करने लगे धोनी, वीडियो देख हर हिंदुस्तानी की सीना हो जाएगा चौड़ा

Tags:

bihar gang rapeBihar News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue