India News Bihar(इंडिया न्यूज),SHEIKHPURA News: मंगलवार को शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के मदारी चक गांव में एक लड़की का वीडियो बनाने के आरोप लगाकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। इस घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों की टीम ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर और सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
रूस के इस चक्रव्यूह में फंस जाएगा यूक्रेन? जंग में हुई नए दोस्त की एंट्री
जानिए पूरा मामला?
इस मारपीट में घायल हुए एक पक्ष से पिंकी देवी ने बताया कि उसकी पुत्री के वीडियो को गांव के ही एक युवक द्वारा फेसबुक पर रील बनाकर शेयर किया जा रहा था। युवक से पूछताछ करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मना करने पर उस को नागवार गुजरी और उसने अपने परिजनों को बुला लिया। और मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें फूलचंद चौधरी, राम जी चौधरी, नरेश चौधरी, रोहित कुमार, सोहिल कुमार, और शंकर कुमार शामिल थे।
वहीं, दूसरे पक्ष के फुलचंद चौधरी ने उक्त आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि शराब बिक्री को लेकर पहले विवाद हुआ था, जिसको लेकर आज पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें रामजी चौधरी, बेचन चौधरी, नरेश चौधरी, नीतु चौधरी, मंजीत चौधरी घायल हो गए, वहीं मारपीट का आरोप पहले पक्ष के लोगों पर लगा है।
घायलों का चल रहा इलाज
वहीं इस मामले में जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिली है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।