India News (इंडिया न्यूज), Sitamarhi Murder: बिहार के सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतिका की पहचान मेहसौल गांव निवासी रौशन कुमार की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है। यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।

64 महिलाएं मिलकर करती हैं ये काम! तंत्र साधना में क्या होता है चौसठ योगिनीयों का महत्व?

पुलिस जुटी जांच में

ग्रामीणों ने दी पुलिस को घटना की सूचना। ऐसे में, घटना की सूचना मिलते ही रुन्नी सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। फिलहाल, घटना के बाद से ही आरोपी पति रौशन कुमार फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान मृतिका के भाई अवध कुमार ने बताया कि रीना देवी की शादी करीब 12 साल पहले रौशन कुमार से हुई थी। शादी के बाद उनके चार बच्चे भी हुए। अवध कुमार का कहना है कि रौशन अक्सर रीना के साथ मारपीट करता था और कई बार परिवार ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी।

न्याय दिलवाने का दिया पुलिस ने आश्वासन

जानकारी क अनुसार, ये घटना बीती रात हुई जब फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, पर इस बार आरोपी पति ने अपना आपा खोकर हत्या करने का फैसला कर लिया। जिसके बाद रौशन ने रीना को बुरी तरह पीटा। पिटाई के बाद रीना घर से भागने की कोशिश कर रही थी, तभी रौशन ने उसे पकड़ लिया और ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

महाभारत का वो योद्धा धंस गया जीसके रथ का पहिया, आखिर क्यों नहीं चढ़ा नए रथ पर? जानें ये थी बड़ी वजह