India News Bihar(इंडिया न्यूज) Sitamarhi News: सीतामढ़ी में मध् निषेध एवं निबंधन विभाग के द्वारा पूर्ण शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर मध्य निषाद विभाग के मंत्री रत्नेश सदा पहुंचे। जिले के बखरी स्थित महादलित बस्ती में पहुंचकर लोगों को उन्होंने जागरूकता दिलाया है और इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी वाले अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने को लेकर पुलिस पदाधिकारी से लेकर तमाम लोग लगे हुए हैं और शराब से होने वाले नुकसान को बैनर पोस्टर पर लिखकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी।
Raigarh News: मजाक बना जानलेवा, चाकू मारने से शख्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी
एससी- एसटी समाज के लोग करते हैं शराब की डिलीवरी
इस दौरान मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एससी एसटी समाज के लोग थोड़े से पैसे के लालच में शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं वही शराब और पाउच बेचने का कार्य करते हैं और पकड़े जाने पर वह जेल की सलाखों में जाते हैं लेकिन मुख्य तस्कर जो होते हैं वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पाते हैं।
बिहार में है पूर्ण शराबबंदी
बता दें, 9 जुलाई 2015 को महिलाओं के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर वे चुनाव जीतने के बाद सरकार बनाते हैं तो शराबबंदी लागू करेंगे। सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की। 5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। पिछले 8 सालों में नीतीश सरकार ने शराबबंदी के असर पर तीन सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया।