India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Siwan News: सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल में मंगलवार की रात निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी कर रिश्वत के मामले में DCLR राम रंजन सिंह और क्लर्क संतोष कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Read More: Chhapra News: महावीरी जुलूस के दौरान ऑर्क्रेस्टा देख रहे लोगों पर गिरा छज्जा! 100 से ज्यादा घायल

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी लंबे समय से चल रही गुप्त जांच के बाद की गई। निगरानी विभाग को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि महाराजगंज अनुमंडल के उप समाहर्ता (DCLR) और क्लर्क रिश्वत मांग रहे हैं। इसी आधार पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे निगरानी विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग के अधिकारी सुधीर कुमार इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि छापेमारी की योजना पहले से ही बनाई जा रही थी और सही समय का इंतजार किया जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद DCLR राम रंजन सिंह और क्लर्क संतोष कुमार से पूछताछ जारी है।

कार्रवाई जारी

बता दें कि इस छापेमारी के बाद से पूरे प्रशासनिक क्षेत्र में हलचल मच गई है। निगरानी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है और अन्य संबंधित लोगों की भी जांच की जा रही है। यह छापेमारी प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जो भविष्य में सरकारी अधिकारियों पर कड़ी नजर रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Read More: दलीप ट्रॉफी से बाहर हुआ भारत का यह स्टार प्लेयर, टीम इंडिया में वापसी अभी भी है मुश्किल