India News Bihar (इंडिया न्यूज), Smart Meter: बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लोग स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं, जिससे बिजली विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में असहमति इतनी बढ़ गई है कि कई स्थानों पर मारपीट और झगड़े जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
Patna News: मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात! जानें सारी डिटेल
बिजली विभाग के अधिकारी इस समस्या का समाधान खोजने में जुटे हैं और लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे समझाने के लिए अब नए तरीके अपना रहे हैं। इस दिशा में विभाग ने कला और संस्कृति का सहारा लिया है। ऐसे में, नुक्कड़ नाटकों और कलाकारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, नाटकों के जरिए बताया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर से कैसे बिजली का उपयोग आसान और पारदर्शी हो सकता है। इसके जरिए जनता को सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहकर लोगों को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि स्मार्ट मीटर उनके हित में है।
बता दें कि, सरकार का लक्ष्य है कि 30 नवंबर तक राज्य के सभी इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाए। इसके तहत न केवल घरों और निजी प्रतिष्ठानों में बल्कि सभी सरकारी कार्यालयों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। हालांकि, जनता की नाराजगी और विरोध के चलते बिजली विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अब देखना यह है कि जागरूकता अभियानों के जरिए बिजली विभाग जनता को किस हद तक स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए राजी कर पाता है।
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…