India News (इंडिया न्यूज), Purnia Accident: पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिजला और दिघी पुल के बीच एनएच 31 पर गुरुवार की सुबह सुबह 1 दर्दनाक रोड हादसा हो गया, जहां बांस से लदे ट्रक और यात्रियों से भरी बस कि आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियां के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक रोड हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनों यात्री घायल हैं।
जोरदार टक्कर
आपको बता दें कि घटना के बाद सभी घायल यात्रियों को नजदीकी बायसी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना से किशनगंज जा रही लाल बादशाह यात्री बस अपने रफ्तार से जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ से बांस से लदा ट्रक भी तेज रफ्तार से आ रहा था। अचानक आमने-सामने दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।
घंटो सड़क जाम
घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य चलने के कारण नेशनल हाइवे कई वर्षो से वनवे बना हुआ है, जिससे आए दिन ऐसी घटना होती रहती है। कुछ लोगों का कहना है कि घने कोहरा होने के कारण यह दर्दनाक रोड हादसा हुआ है। हादसे के बाद रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और घंटो सड़क जाम हो गई, जिसे बायसी पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर खाली करवाया।