इंडिया न्यूज़ (पटना): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में जनता दरबार में बैठे थे,इस दौरान उनसे शिकायत करने एक छात्र आया जिसने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया,बिहार में आमतौर पर कॉलेज में लेट चल रहे सेमेस्टर की शिकायत करते लोग मिल जाएंगे यह समस्या कोई एक साल की नहीं है बल्कि कई सालो से यह समस्या बिहार में है ,जाहे किसी की भी सरकार हो यह समस्या खत्म नहीं होती.
बिहार को कवर करने वाले पत्रकार उत्त्कर्ष सिंह ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया है.
दरअसल अगजेश कुमार जो की बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले है, यह बीए पार्ट वन के छात्र है जो की आरा जिले में विश्वविद्यालय की पढाई कर रहे है,इन्होने साल 2020 में अपना एडमिशन लिया था,इनका पार्ट वन का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है,उन्होंने नीतीश कुमार से कहा की अगर एक साल पूरा करने में दो साल का वक़्त लगेगा तो तीन साल का बीए पूरा होना में 6 साल का वक़्त लगेगा,इस से जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है वह पढाई छोड़ देते है,इस पर नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को कारेवाई का निर्देश दिया.