Hindi News / Bihar / Tanishq Showroom Robbery Rs 25 Crore Looted In Broad Daylight In Arrah Armed Criminals Attacked Tanishq Showroom Stole Jewelry At Gunpoint

Tanishq Showroom Robbery: आरा में दिनदहाड़े 25 करोड़ की लूट, तनिष्क शोरूम में हथियारबंद अपराधियों का किया ताबड़तोड़ हमला, बंदूक की नोंक पर उड़ाए जेवरात

Tanishq Showroom Robbery: जानकारी के मुताबिक, लूट के दौरान अपराधियों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और एक सेल्समैन को मारकर जख्मी कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब शोरूम का ताला खुला था और कर्मचारियों द्वारा गहनों के डिब्बे काउंटर पर रखे जा रहे थे।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Tanishq Showroom Robbery:  भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की सुबह तनिष्क आभूषण शोरूम में दिनदहाड़े हुई लूट ने शहरवासियों को दहला दिया। हथियारबंद बदमाशों ने एक सुनियोजित तरीके से शोरूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात लूट लिए।

सेल्समैन को मारकर किया जख्मी

जानकारी के मुताबिक, लूट के दौरान अपराधियों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और एक सेल्समैन को मारकर जख्मी कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब शोरूम का ताला खुला था और कर्मचारियों द्वारा गहनों के डिब्बे काउंटर पर रखे जा रहे थे। घटना की जानकारी देते हुए शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि करीब 9 से 10 मिनट के भीतर सभी गहनों को लूट लिया गया। अपराधियों की संख्या 6-7 थी, जिनमें एक ने मास्क पहना हुआ था, जबकि बाकी के चेहरे खुले हुए थे। अपराधी पहले ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और फिर अचानक हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Bihar Board 12th Result 2025: जारी हुआ बिहार में 12वीं का रिजल्ट, हर बार की तरह लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कौन बना टॉपर

Tanishq Showroom Robbery: आरा में दिनदहाड़े 25 करोड़ की लूट

UP में सोने के दामों में फिर से आई तेजी, गोल्ड 87 हजार के पार, ऐसे करें हॉलमार्क और शुद्धता की पहचान

ऐसे किया हमला

घटना के दौरान, शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर को पिस्तौल की नोक पर खड़ा कर दिया गया और किसी भी तरह की हलचल को रोकने के लिए गार्ड को घेर लिया गया। वहीं, शोरूम के सेल्समैन रोहित कुमार को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसके बाद अपराधी तेजी से घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। भोजपुर पुलिस ने बड़हरा के बबुरा इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों का इलाज बड़हरा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह लूट एक अंतरजिला अपराधी गैंग ने अंजाम दी है, जो पहले भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

लूटे गहनों कीकीमत लगभग 25 करोड़

पुलिस का कहना है कि लूट के दौरान करीब 7 से 8 डिब्बों में रखे गहनों को लूटा गया था, जिनकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ रुपये है। अपराधियों के द्वारा शोरूम में प्रवेश करने से लेकर लूट करने तक का समय करीब आधे घंटे का था। घटना की जांच के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में छापेमारी भी शुरू कर दी है। शोरूम के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों में इस घटना से दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात से शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। पुलिस अब इस लूट के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर रही है।

Anand Vihar Fire News: दिल्ली के आनंद विहार में देर रात लगी झुग्गी में भीषण आग, 3 की जिंदा जलकर मौत, मची चीख-पूकार

 

Tags:

Ara RobberyBihar CrimeTanishq Showroom Robbery:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue