India News (इंडिया न्यूज), Bihar Teacher News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा के एक शिक्षक पर आठवीं की छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। यह फैसला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यानी बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें आरोपी शिक्षक को दोषी पाया गया है। आरोपी शिक्षक का नाम सौरव कुमार बताया जा रहा है।
Bihar First Smart Village: बिहार का पहला स्मार्ट विलेज, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, गांव में आई नई रौनक
क्या है पूरा मामला
निलंबन का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है।घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। छात्रा से छेड़खानी, अभद्र टिप्पणी, अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण आदि के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया और विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय खानपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन के दौरान उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
इस मामले की जांच के लिए सुमित कुमार सौरभ को संचालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को उपस्थापन पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहिउद्दीन नगर को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. बिहार में एक फरवरी से इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा शुरू हुई है. इसी बीच पहले ही दिन समस्तीपुर के दलसिंहसराय स्थित आरबी कॉलेज में हंगामा और पुलिस लाठीचार्ज की घटना हुई। परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्रों को अंदर नहीं जाने देने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जिसने थोड़ी ही देर में हिंसक रूप ले लिया।
परिजनों ने लगाया आरोप
इस घटना से छात्र और उनके परिजन गुस्से में हैं. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने समय से पहले ही मुख्य गेट को बंद कर दिया, जिसके कारण बच्चे अंदर नहीं जा सके। बच्चों ने जब अंदर जाने की कोशिश की तो वहां ताला लगा हुआ था। लाचार होकर छात्रों ने गेट पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।