India News (इंडिया न्यूज) Bihar News: बिहार के किशनगंज डिस्ट्रिक्ट में पैक्स चुनाव की ड्यूटी करते वक्त दुखद घटना घटी। टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला पंचायत निवासी जो 42 वर्षीय अनिल कुमार यादव नामक एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, उनकी ड्यूटी भोजपुर उत्क्रमित मध्य विधयालय में थी।
दर्द उठा और बेहोश हुए
मौजूद लोगो ने बताय कि अनिल कुमार ड्यूटी में तैनात थे इस बिच अचानक से उनके सीने में दर्द उठा और वो बेहोश हो गए। मौजूदा लोगो ने नजदीकी स्वाथ्य केंद्र को सूचित किया। डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार को घटना की सुचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल में भेजा गया है।
ड्यूटी जाने से पहले भी था दर्द
परिवार ने बतया कि सुबह से अनिल कुमार की तबियत खराब थी। ड्यूटी पर जाने से पहले उन्होंने नाश्ता भी किया था। उनकी तबियत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। इसलिए उनके साथ भतीजे को भेजा गया था। घटना की जानकारी भतीजे ने ही परिवार को फ़ोन कर बताय कि अनिल कुमार सीने में दर्द के बाद बेहोश हो गए है।स्थाननीय लोगो ने बतया कि अनिल 2005 से शिक्षक के पद पर थे। उनकी अचानक से हुई मौत से परिवार और पूरा गांव शोक की लहर में है।
महिला हिस्ट्रीशीटर गुंडों के साथ मिलकर किया हमला…जमकर काटा बवाल, जांच में जुटी पुलिस
कश्मीर की वादियों में भोजपुरी अभिनत्री का हॉट अंदाज, ब्लैक आउटफिट में फैंस हुए कायल
India News, (इंडिया न्यूज),Delhi Election: भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने मांग की है कि आप…
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा…
फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में हेल्दी फूड्स को शामिल करना बहुत जरूरी…
India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव…
मुहम्मद आबिद मजीद ने पत्र में कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों के…
यूनुस ने बांग्लादेश सेना की 55 इन्फेंट्री डिवीजन की ट्रेनिंग देखी। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम…