खुद को अध्यक्ष घोषित किया; कहा- RJD के लिए बैक बोन का काम करेगी
इंडिया न्यूज, पटना:
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया और खुद को इसका अध्यक्ष भी घोषित कर दिया। तेजप्रताप ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद से अब वे नए आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह आंदोलन बिहार समेत अन्य राज्यों में भी होगा। वहीं इस दौरान उन्होंने इस मिशन के साथ युवाओं से जुड़ने की अपील की। संगठन का नया फेसबुक और ट्विटर पेज भी बनेगा। सदस्यता फॉर्म भी तैयार किया जाएगा। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहे तेजप्रताप ने बताया कि परिषद बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। यह संगठन RJD का ही अंग होगा। फखऊ को मजबूत बनाना ही छात्र जनशक्ति परिषद का बड़ा उद्देश्य है।