इंडिया न्यूज, पटना:
बिहार के नवनियुक्त पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के अधिकारियों को पशु-पक्षियों को बेहतर तरीके से रखने के निर्देश दिए हैं। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इस चिड़ियाघर में पहुंचे और उद्यान का उन्होंने निरीक्षण किया। गौरतलब है कि नीतीश कैबिनेट का हाल ही में विस्तार किया गया है और तेज प्रताप को पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया है।
कामकाज की समीक्षा की, और जू का भी दौरा करेंगे मंत्री
तेजप्रताप यादव ने चिड़ियाघर के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें जू के कामकाज के तरीके, इसकी संरचना व कर्मियों सहित राज्य के अलग-अलग जिलों में मौजूद विभागीय कार्यालयों और वहां के काम की जानकारी दी। इस मौके पर विभाग के पीसीसीएफ आशुतोष व प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधर समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। अफसरों ने बताया कि तेजप्रताप यादव बहुत जल्द वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के अलावा राज्य में मौजूद अन्य पक्षी आश्रयणियों का भी दौरान करेंगे।
मंत्री ने ई-रिक्शा से किया निरीक्षण
गौरतलब है कि बिहार में हाल ही में महागठबंधन की सरकार बनी है और नीतीश ही दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं। 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार किया गया था। तेजप्रताप यादव ने बतौर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री शपथ ली थी। इस बुधवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया और उसके बाद वह चिड़ियाखाना का निरीक्षण करने पहंचे थे। तेज प्रताप ने ई-रिक्शा से निरीक्षण के दौरान जू में रखे जानवर देखे व अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube