India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Patna Murder:बिहार के पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल, बदमाशों ने सोमवार की सुबह-सुबह भाजपा नेता श्याम सुंदर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से सियासी भूचाल आ गया है.
सीएम इधर-उधर रहते हैं मस्त और व्यस्त
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में राज्य में अपराध बढ़ रहा है. तेजस्वी ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी जब चाहें गोली मारकर भाग जा रहे हैं. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा- सीएम इधर-उधर व्यस्त रहते हैं और बिहार को बिल्कुल नहीं संभाल रहे हैं.
कानून व्यवस्था को लेकर हमला
जानकारी के मुताबिक, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव हर दिन सोशल मीडिया पर क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं. तेजस्वी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा ने लिखा कि आप और आपका परिवार उस दौर से बाहर नहीं निकला है, आपके माता-पिता का जंगलराज था, उसमें अपराध…
IND vs BAN: मैदान से उठाना चाहते हैं भारत-बांग्लादेश मैच का लुफ्त? जानें कैसे और कहां पर खरीदें टिकट