India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: भा.ज.पा. प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लगातार अपने राजनीतिक गुरु बदलते रहते हैं, लेकिन इससे उन्हें सफलता नहीं मिल सकती। गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में मिश्र ने कहा, “भूसखोल विद्यार्थी बार-बार अपना गुरु बदलता है और हमेशा परीक्षा में फेल होता है।” उनका इशारा तेजस्वी यादव के बदलते राजनीतिक संबंधों की ओर था, जिन्होंने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना मार्गदर्शक माना था, लेकिन अब अरविंद केजरीवाल को अपना गुरु बना लिया है।
मिश्र ने कहा कि इस कदम से यह स्पष्ट होता है कि तेजस्वी यादव को अब भी राजनीतिक सफलता के लिए सही दिशा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने तेजस्वी को “नौंवीं फेल राजनेता” बताते हुए कहा कि यदि वे अपनी सोच और मेहनत में बदलाव नहीं करेंगे तो अगले चुनाव में भी उनकी पार्टी की हार निश्चित है। मिश्र का कहना था, “अब चिटिंग का जमाना नहीं रहा, बैलेट बॉक्स से कोई जादू नहीं होगा। 2025 में राजद की करारी हार तय है।”
प्रभाकर कुमार मिश्र ने आगे कहा कि चाहे शिक्षा हो या सियासत, सफलता मेहनत से मिलती है, न कि गुरु बदलने से। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे लगातार धोखाधड़ी की राजनीति कर रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हो रही है।
मिश्र के इस बयान से यह साफ हो गया कि भाजपा तेजस्वी और उनकी पार्टी के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने की योजना बना रही है, और विपक्ष की गुटबंदी को लेकर उनका यह हमला राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वाराणसी से एक ऐसी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने के होश उड़ा कर…
What To Eat To Control Uric Acid: आजकल की बदलता लाइफस्टाइल और असंतुलित आहार की…
शुरुआती युद्ध विराम समझौते के तहत, पहले 6 हफ़्तों में बंधकों को रिहा किया जाएगा।…
Budget 2025 से पहले नौकरी पेशा लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं, अब उनके लिए Income…
Shaniwar Urad Daal Ke Upay: कल शनिवार है आपके पास अपनी सभी चिंताओं से मौका…
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए आया अब नया नियम