India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में कार्यकर्ताओं से संवाद किया और साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नितीश कुमार को ‘रिटायर्ड’ करार देते हुए कहा कि वे खुद थक चुके हैं और अब रिटायर्ड अधिकारियों के साथ सरकार चला रहे हैं।
नीतीश कुमार पर लगाए आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमारकी स्थिति अब ऐसी हो गई है कि वे बोलने के योग्य नहीं रहे और इसी वजह से वे अब प्रेस रिलीज के जरिए बयान जारी कर रहे हैं। नीतीश कुमार द्वारा अपनी सरकार में बार-बार पलटी मारने पर तेजस्वी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जहां हैं, वहीं उन्हें रहने दीजिए। हमारे पिता जी का बोलने का अंदाज कुछ अलग था, जो नीतीश कुमार की स्थिति से बिल्कुल अलग है।” तेजस्वी का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि बिहार के मुख्यमंत्री अब अपना दिशा-निर्देश खो चुके हैं और उनकी बयानबाजी से उनकी सियासी स्थिति कमजोर हो गई है।
Road Accident: भीषण टक्कर! सीवान में दो ट्रकों के बीच जोरदार एक्सीडेंट, बाइक सवार भी घायल, एक ट्रक चालक फरार
BPSC परीक्षा पर की टिप्पणी
बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर भी तेजस्वी ने टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि जिस तरह वैनिटी वैन में हीरो-हीरोइन शूटिंग के लिए जाते हैं, ठीक वैसे ही एक्टर शूटिंग कर रहा है। तेजस्वी ने इस उदाहरण के जरिए यह संकेत दिया कि बिहार की राजनीतिक स्थितियों में वही लोग प्रभावी हैं जो पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं, और इस सबका असली मास्टरमाइंड कोई और ही है।तेजस्वी यादव के इस तीखे बयान ने नितीश कुमार की सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में सियासी माहौल को और भी गर्म कर दिया है।