India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मोकामा में हुई गोलीबारी की घटना ने लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध की घटना बड़ी है लगातार हम बुलेटिन अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी कर रहे हैं। 1 घंटा गोलीबारी की  नहीं बल्कि  100 – 100 घंटा घटना की बुलेटिन जारी कर रहे हैं। लेकिन CM  को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। CM  होश में नहीं है। राज्य मेव100- 200 राउंड गोलियां चल रही है। और जो अपराधी है खुलेआम इंटरव्यू भी दे रहा है। सरकार को पुरुष प्रशासन को इंटरव्यू में चुनौती भी दे रहा है अब ऐसे में लग रहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सफल हो गई है। तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में हर जिले में डाटा निकाल कर देख ले की अपराध की घटना में कौन लोग शामिल हैं। जिस पर सरकार को ध्यान नहीं है और CM  नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है इस घटना को लेकर उन्हें मीडिया के सामने आकर बयान देना चाहिए। राजधानी के बगल में अपराधी छिपे हुए हैं। 100 राउंड गोलियां चल रही हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है। अपराधी जो भी है खुलेआम घूम रहे हैं।

सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है

तेजस्वी यादव ने CM  नीतीश कुमार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2  महीना में देखा जाए तो CM जी अपने कलम से 2  अपराधियों को जेल से बाहर निकले हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि CM  7 दिन के लिए बिहार का CM  बने थे वो किन किन लोगों के दम पर CM  बने थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है। तेजस्वी यादव ने BJP  नेता बिहार सरकार के मंत्री रेणु देवी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई खुलेआम लोगों को धमकी देते हैं उनसे जमीन लिखवा लेते हैं लेकिन सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

बिहार वासियों से अनुरोध किया

तेजस्वी यादव ने बिहार वासियों से अनुरोध किया है कि ऐसी सरकार से उन्हें बचाना चाहिए अपराधियों को हटना चाहिए। ऐसी सरकार नहीं चुनना चाहिए जो अपराधियों को संरक्षण दें।तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तब बिहार में कोई अपराधी बचेगा नहीं सब पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिहार में कानून का राज कैसे स्थापित होगा या हम लोगों को दिखाएंगे।

‘AAP झूठ बोलने की ATM मशीन’, दिल्ली के करोड़ी में गरजे योगी आदित्यनाथ