India News Bihar(इंडिया न्यूज)Tejashwi Yadav: सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को डीजीपी और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस पर तंज कसा। उन्होंने इस बैठक को लेकर बड़ा सवाल पूछा। तेजस्वी यादव ने लिखा कि ‘ऐसी समीक्षा बैठक का क्या लाभ और औचित्य है? जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी तक मौजूद नहीं हैं।

Crime News: पूर्व MLA पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, 22 लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का किया था वादा

सीएम नीतीश पर तेजस्वी ने किया बड़ा हमला

तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘मुख्यमंत्री हर बार कानून व्यवस्था पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने की औपचारिकता ही पूरी करते हैं। नीतीश जी का कबूलनामा है कि राज्य में हर बार ऐसी समीक्षा बैठक के बाद अपराध और बढ़ जाता है, क्योंकि ऐसी बैठकों की हकीकत अफसरों और अपराधियों को भी पता है। अफसरों को भी पता है कि जब विपक्ष का दबाव बढ़ता है तो सीएम अचानक दिखावे और औपचारिकता के लिए ऐसी बैठक बुला लेते हैं।’

आगे उन्होंने लिखा कि ‘ऐसी समीक्षा बैठक का क्या लाभ और औचित्य है जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी मौजूद नहीं हैं। आला अधिकारियों की अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर कितने गंभीर हैं। अपराधियों को संरक्षण और पोषण देकर एनडीए सरकार बिहारवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है।’

सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सीएम नीतीश ने निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

कपूर खानदान की इस एक्ट्रेस ने अपनी मां के सामने शूट किया था सबसे लंबा बोल्ड सीन, सिनेमाघरों में लग गई थी लाइनें