India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर निंदा की। जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी ने न केवल ललन सिंह बल्कि BJP, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने निशाने पर लिया।
तेजस्वी यादव ने कहा, “ललन सिंह जैसे लोग इधर-उधर की बातें करते हैं, लेकिन जनता के हित की बात करना और अपने वादों पर खरा उतरना अलग-अलग चीजें हैं। आगे उन्होंने कहा कि, यहां के नेताओं में कोई भरोसेमंद नहीं बचा है।” उन्होंने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह BJP के कारण हो रहा है। उन्होंने BJP पर समाज में विभाजन और असुरक्षा का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कोई भी दंगा या तनाव फैलाने की कोशिश हुई, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तो पुलिस को भी “क्रिमिनल माइंड” बनाने की कोशिश हो रही है।
“जनता के बीच दहशत फैलाना अब इनकी आदत बन गई है। पर हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि बिहार में ये साजिशें काम नहीं आएंगी,” तेजस्वी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा। आगे उन्होंने आगे कहा कि BJP की राजनीति जनता के मुद्दों से भटकाने की है। “देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अन्य बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय BJP जनता को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी है। ऐसे में बिहार की जनता को सचेत रहना होगा।” माना जा रहा है कि, इस बयानबाजी से काफी गर्मा-गर्मी बढ़ सकती है।
Bihar Politics: ‘एक हो जाएं, सेफ हो जाएं’ -NDA का आया तेजस्वी यादव को प्रस्ताव
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आजमगढ़…