India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर निंदा की। जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी ने न केवल ललन सिंह बल्कि BJP, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने निशाने पर लिया।
तेजस्वी यादव ने कहा, “ललन सिंह जैसे लोग इधर-उधर की बातें करते हैं, लेकिन जनता के हित की बात करना और अपने वादों पर खरा उतरना अलग-अलग चीजें हैं। आगे उन्होंने कहा कि, यहां के नेताओं में कोई भरोसेमंद नहीं बचा है।” उन्होंने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह BJP के कारण हो रहा है। उन्होंने BJP पर समाज में विभाजन और असुरक्षा का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कोई भी दंगा या तनाव फैलाने की कोशिश हुई, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तो पुलिस को भी “क्रिमिनल माइंड” बनाने की कोशिश हो रही है।
“जनता के बीच दहशत फैलाना अब इनकी आदत बन गई है। पर हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि बिहार में ये साजिशें काम नहीं आएंगी,” तेजस्वी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा। आगे उन्होंने आगे कहा कि BJP की राजनीति जनता के मुद्दों से भटकाने की है। “देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अन्य बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय BJP जनता को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी है। ऐसे में बिहार की जनता को सचेत रहना होगा।” माना जा रहा है कि, इस बयानबाजी से काफी गर्मा-गर्मी बढ़ सकती है।
Bihar Politics: ‘एक हो जाएं, सेफ हो जाएं’ -NDA का आया तेजस्वी यादव को प्रस्ताव
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…