India News Bihar(इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: आरजेडी प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को सोमवार (7 अक्टूबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सुनवाई के बाद जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मामला राजनीतिक है। मामले में कोई दम नहीं है, यह हमारे खिलाफ साजिश है। हमें कोर्ट पर भरोसा है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें कोर्ट से जमानत मिली है, जनता की अदालत में भी हमें न्याय मिलेगा।
भारत-चीन युद्ध के कारण Ratan Tata ने खोया अपना सच्चा प्यार, फिर इन वजहों से कभी नहीं की शादी, जानें
9 आरोपियों को मिली जमानत
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये मामले राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किए गए हैं। जनता सब देख रही है। हमें जनता की अदालत के साथ-साथ कोर्ट में भी न्याय मिलेगा। आपको बता दें कि आज जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों के लिए शर्तें भी रखी हैं। उन्हें इनका ख्याल रखना होगा।
इन शर्तों पर मिली जमानत
वहीं, इस मामले पर वकील वरुण जैन ने बताया कि जमानत तीन शर्तों पर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘पहली, एक लाख रुपये का बेल बॉन्ड, दूसरी, गवाह से छेड़छाड़ न करना और तीसरी, उन्हें भारत से बाहर जाने के लिए पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। क्योंकि लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के पासपोर्ट पहले ही कोर्ट में जमा हो चुके हैं, इसलिए इस खास मामले में पासपोर्ट जमा करने की जरूरत नहीं है।