India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: नवादा के महादलित टोले में हुए अग्निकांड के बाद पूरे देश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। 80 घरों को आग में झोंक दिया। इस बीच तेजस्वी यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। उन्होंने टीम को निर्देश दिया है कि तीन दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि आगे की कार्रवाई तेजी से की जा सके।

Read More: Bihar Land Survey: लोगों को मिली राहत! जानिए जमीन सर्वे पर बड़ा अपडेट

जानें डिटेल में

जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा कि इस हादसे की गहन जांच के लिए कदम उठाना आवश्यक था, और इसी उद्देश्य से इस विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम घटना की हर संभव जानकारी जुटाएगी और पीड़ित परिवार से भी मिलकर स्थिति का आकलन करेगी। ऐसे में, तेजस्वी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अग्निकांड के मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

खास टीम ने किया काम शुरू

जांच प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो गई है, और उम्मीद है कि जांच टीम जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव के इस कदम को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है। उन्होंने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए सुनिश्चित किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी और घटना के पीछे छिपी सच्चाई को सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Read More: Crime News: श्री गंगानगर इलाके में अचानक फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार